boltBREAKING NEWS

दूषित जलापूर्ति, पाइप लाइन लीकेज से जल जनित बीमारियों के रोगी बढ़े

दूषित जलापूर्ति, पाइप लाइन लीकेज से जल जनित बीमारियों के रोगी बढ़े

पारोली। कस्बे में चंबल परियोजना से  होने वाली जलापूर्ति हेतु पाइप लाइने कई जगह से लिकेज हो रखी है जिसके चलते इन दिनों लोगों को चंबल परियोजना से शुद्ध जलापूर्ति  नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ती गर्मी के साथ ही  कस्बे में चंबल परियोजना से पातरे  जलापूर्ति हो रखी है,  लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कई जगह पाइप लाइनों में लीकेज के चलते  मटमैला पानी आ रहा  है जिसे पीने की मजबूरी बनी हुई है।

पेयजल योजना के हालात

करीबनन 15- 20 दिनों से ज्यादा खराब हो रखे हैं। चंबल परियोजना से दूषित जलापूर्ति की वजह से इन दिनों पारोली सामुदायिक चिकित्सालय में भी जल जनित बीमारियों के रोगियों में अचानक वृद्धि हुई है। सामुदायिक चिकित्सालय पारोली प्रभारी अधिकारी डॉक्टर डॉक्टर चंद्र मोहन गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में हर रोज आने वाले 150 से 200 की ओपीडी में  रोज 30 से  40 रोगी जल जनित बीमारियों के सामने आ रहे हैं। जिनमे टाइफाइड, उल्टी ,दस्त, पेट दर्द के मरीज सामने आ रहे हैं। इसका प्रमुख कारण पेयजल गंदगी का रहता है। चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को पीने के पानी की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही है।